MP: कोरोना से अनाथ हुई शिवानी को मिला जीने का नया सहारा

Akanksha
Published on:

इंदौर 05 सितम्बर 2021
कोरोना महामारी के प्रकोप से अनाथ हुई शिवानी को जीने का नया सहारा मिल गया है। उसे आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर पहुंचकर नियुक्ति पत्र सौपा। इस बालिका को आँगनवाड़ी सहायिका के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। इस बालिका की माताजी श्रीमती आशा बामनिया, जो कि बीसाखेड़ी में आँगनवाड़ी सहायिका के रूप में नियुक्त थी, उनकी तथा उनके पति श्री पोपसिंह की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई थी। यह बच्ची अनाथ हो गई थी। साथ ही इसके ऊपर दो नाबालिग बहनों की जिम्मेदारी भी आ गई। शासन-प्रशासन ने सुध ली और इनके जीवन को संवारने की कार्यवाही शुरू की।

ALSO READ: करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद इंदौर बर्बाद

मंत्री तथा स्थानीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने पहल कर शिवानी को आँगनवाड़ी सहायिका के रूप में अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाई। शिवानी की दो नाबालिग बहनों को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के तहत पाँच-पाँच हजार रूपये प्रतिमाह दिलवाने की व्यवस्था भी की गई। इस योजना के तहत उक्त बालिकाओं के शिक्षण, राशन सहित अन्य जरूरतों की पूर्ति भी राज्य शासन द्वारा की जायेगी। साथ ही इन बालिकाओं को एक अन्य योजना के अन्तर्गत दस लाख रूपये की मदद भी मुहैया कराई जा रही है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इन बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिये कोई कोर-कसर नहीं रखी जायेगी।

एक निजी उद्यमी के माध्यम से इनके विवाह के खर्च की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके लिये विजयश्री प्रिंटिंग के संचालक ने अपनी सहमति प्रदान की है। उक्त तीनों बालिकाएं अब अपने सुरक्षित भविष्य के लिये आशान्वित हैं। उन्हें विश्वास है कि शासन-प्रशासन उनकी उन्नति और अधिकारों के संरक्षण में कोई कसर नहीं रखेगा। इन्होंने मंत्री श्री सिलावट के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। सांवेर में आज आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट ने इन बालिकाओं को वस्त्र भी भेंट किये।