शिवसेना का ओवैसी पर ताबड़तोड़ हमला, बताया BJP का अंडरगारमेंट

Share on:

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर शिवसेना ने ताबड़तोड़ हमला किया है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की मुख्य पार्टी ने ओवैसी को बीजेपी का अंडरगारमेंट का करार दिया है। असदुद्दीन ओवैसी पर शिवसेना ने परदे के पीछे से बीजेपी को मदद करने का आरोप लगाया है। शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखकर कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव होने तक पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा।

ALSO READ: अभिनव कला समाज में हुआ इंदौर की सुरीली गायिकाओं का सम्मान

उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी की सफल यात्रा के पर्दे के पीछे के सूत्रधार मियां असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी शानदार तरीके से काम में जुटी नजर आ रही है। ओवैसी ने यूपी चुनाव के अवसर पर जातीय, धार्मिक विद्वेष को पैदा करने की पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही शिवसेना ने ओवैसी के हाल ही के लखनऊ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज से राजधानी जाते समय कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। अब तक यूपी में ऐसे नारे नहीं लगे, लेकिन जैसे ही ओवैसी गए और भड़काऊ भाषण दिए, जिसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगने शुरू हो गए।

साथ ही तीन तलाक कानून का जिक्र करते हुए शिवसेना ने संपादकीय में लिखा कि, ”जिन धर्मांध नेताओं, मुल्ला-मौलवियों ने इस कानून का विरोध किया, उनके पीछे मियां ओवैसी खड़े रहे। ऐसे में मुसलमानों के किस अधिकार और न्याय की बात ओवैसी द्वारा की जा रही है? मुसलमानों की राजनीति यह कोई राष्ट्रवाद हो ही नहीं सकती है। मुसलमान इस देश के नागरिक हैं और उन्हें देश के संविधान का पालन करते हुए अपना रास्ता बनाना चाहिए। ओवैसी के अंदर ऐसा कहने की जिस दिन हिम्मत आ जाएगी, उस दिन उन्हें देश के नेता के रूप में पहचान मिलेगी, नहीं तो उन्हें बीजेपी के अंडरगारमेंट के रूप में ही देखा जाएगा।”