शिवसेना ने बांधे तारीफों के पुल, कहा-कांग्रेस अध्यक्ष को योद्धा

Share on:

मुंबई: एक ओर शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करना चाहती है, दूसरी ओर कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इसके बावजूद शिवसेना ने केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए राहुल गांधी को योद्धा बताया और राहुल गांधी से दिल्ली के शासको के डरने की बात कही। औरंगाबाद के नाम बदलने के मामले में कांग्रेस का विरोध और शिवसेना के कांग्रेस को समर्थन को देखकर ऐसा लगता है ये राजनैतिक प्रपंच भी हो सकता है।

शिवसेना के पत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा है कि ये बड़ी अच्छी बात है राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे हैं और दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी से डर भी लगता है। संपादकीय में शिवसेना ने यह भी कहा कि योद्धा चाहे अकेले रहे, उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रमाणिक होगा, तो ये डर सौ गुना बढ़ जाता है. राहुल गांधी का डर सौ गुना वाला है।

संपादकीय ‘सामना’ में शिवसेना ये भी कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने जा रहे है जिसे हम सभी को स्वीकारना चाहिए क्योंकि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं है और कांग्रेस के पास राहुल गांधी का विकल्प नहीं है। और साथ ही कहा कि राहुल गाँधी भले ही कमजोर नेता है लेकिन अब वे उठ खड़े हुए है और लगातार सरकार पर हमला कर रहे है।

शिवसेना के संसद संजय राउत ने इससे पहले भी कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग का विस्तार किए जाने का आह्वान किया था और कहा था कि हमे केंद्र सरकार के तानाशाही रव्वैया के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष एक मजबूत विकल्प मुहैय्या कराना चाहिए।