शिवसेना ने किया लखीमपुर हिंसा का विरोध, 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान

Share on:

लखनऊ। लखीमपुर खीरी का विवाद धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में अब इस घटना का विरोध व्यक्त किया है। दरअसल, 11 अक्टूबर को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र बंद करने का एलान किया है। गौरतलब है कि, राज्य में तीनों दलों के गठबंधन की महाविकास आघाड़ी की सरकार है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने यूपी लखीमपुर में किसानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं प्रस्ताव को एनसीपी जयंत पाटिल ने पेश किया और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और शिवसेना के सुभाष देसाई ने इसका समर्थन किया।

ALSO READ: सफलता की कहानी : उज्जैन को खुले से शौच मुक्त बनाने के लिए निगम की पहल

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि, “महाविकास आघाड़ी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) ने लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना के खिलाफ 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।”

गौरतलब है कि, इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आगाह किया कि उसे लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और दावा किया कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर इसकी जिम्मेदारी बनती है और लोग बीजेपी को उसके असली स्थान पर पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा था कि, ‘‘ चाहे, यह केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार, वह तनिक भी संवेदनशील नहीं है। जिस प्रकार की स्थिति जालियावाला बाग में पैदा की गयी थी, उसी प्रकार की स्थिति हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं। आज नहीं तो कल उन्हें इसकी भारी कीमत चुकाने ही पड़ेगी।’’

https://twitter.com/ANI/status/1445724440512188428?s=20