कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा सीएम उद्धव को लिखा पत्र, कही यह बड़ी बात !

Share on:

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी अब अपनी पार्टी को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रही है। उन्होंने शनिवार को पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई। और साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव को पत्र लिखा। इस मामले में शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अच्छी बात है।

संजय राउत ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी का कोई मुद्दा सामने आया है और वो महाराष्ट्र और राज्यवासियों के हित में है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। यह कोई दबाव की राजनीति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि “सोनिया गांधी यूपीए की अध्यक्ष हैं. सोनिया गांधी और शरद पवार की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनाने में अहम भूमिका थी. महा विकास अघाड़ी की जब सरकार बनी तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया था।”

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि “महागठबंधन सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर आधारित है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण न्यूनतम साझा कार्यक्रम का काम लंबित है. कोरोना के कारण सरकार पर बहुत अधिक काम का बोझ बढ़ गया है। ” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का कोई दबाव नहीं है।

सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र सीएम को पत्र लिख कर दलितों और आदिवासियों के लिए किए गए वादों के बारे में याद दिलाया था। उन्होंने दलितों और आदिवासियों के लिए योजनाओं और बजटीय आवंटन को लेकर अजेंडा उठाया था।