शिव गोरक्षनाथ की शोभायात्रा 14 जनवरी को, 20 से अधिक मंचों से होगा यात्रा का स्वागत

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : नाथ जोगी समाज के तत्वावधान में आयोजित शिव गोरक्षनाथ की शोभायात्रा रविवार 14 जनवरी को प्रात: 10 बजे अन्नपूर्णा रोड़ स्थित दशहरे मैदान से निकाली जाएगी। नाथ समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान शिव गोरक्षनाथ की भव्य शोभायात्रा में इस वर्ष सभी समाज बंधु सामाजिक सरोकार के संदेश भी देंगे। दशहरे मैदान से निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा में भगवान शिव गोरक्षनाथ की झांकी एवं भगवान की वेशभूषा में शामिल कलाकार नृत्यों की प्रस्तुति देंगे वहीं विभिन्न महापुरूषों की वेशभूषा में बच्चे संपूर्ण यात्रा के मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

नाथ जोगी समाज एवं शिव गोरक्षनाथ सेवा समिति संरक्षक मनोहर योगी ने बताया कि नाथ जोगी समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान शिव गोरक्षनाथ की शोभायात्रा रविवार 14 जनवरी को प्रात: 10 बजे अन्नपूर्णा रोड़ स्थित दशहरा मैदान पर भगवान की महाआरती के साथ प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में झांकी के साथ-साथ भगवान शिव गोरक्षनाथ की पालकी, बग्घी, घोड़े, बैंड़-बाजे, ताशे सहित साधु संत भी बग्घियों में विराजमान होकर सभी भक्तों को अपना आशीष प्रदान करेंगे। यात्रा के मार्ग में 20 से अधिक मंचों से स्वागत भी किया जाएगा। दशहरा मैदान से प्रारंभ शोभायात्रा अन्नपूर्णा रोड़, चाणक्य पूरी, रिंग रोड़, गोपूर चौराहा, ग्रेटर वैशाली, सूर्यदेव नगर होते हुए सत्यदेव नगर पहुंचेगी। जहां इस शोभायात्रा का आरती के पश्चात समापन होगा। आरती के पश्चात दोपहर 1 से 5 बजे तक केट रोड़ स्थित गुरू शिव गोरक्षनाथ धर्मशाला में विशाल भंडारा आयोजित होगा। जहां सभी भक्त व श्रद्धालू भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। राहुल परमार , अशोक परमार, शेखर कदम, संजय परमार, विजय परमार, विकास कदम , मनोज कदम , धर्मेंद्र परमार सहित सभी समाज बंधु तैयारियों में जुटे हुए हैं।

सत्यदेव नगर में सजेगा फूल बंगला- नाथ जोगी समाज से जुड़े राहुल परमार के अनुसार भगवान शिव गोरक्षनाथ की शोभायात्रा के साथ-साथ सत्यदेव नगर स्थित भगवान शिव गोरक्षनाथ मंदिर पर भी भगवान का आकर्षक श्रृंगार एवं सुंगधित पुष्पों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। जहां सभी भक्तों द्वारा शोभायात्रा के पश्चात आरती की जाएगी एवं सत्यदेव नगर के रहवासियों द्वारा भी भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। आरती के पश्चात सभी समाज बंधुओं के लिए केट रोड़ स्थित गुरू शिव गोरक्षनाथ धर्मशाला में सभी समाज बंधुओं एवं श्रद्धालुओं के महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया है। जिसमें नाथ जोगी समाज के लगभग 5000 से अधिक समाज बंधु शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। नाथ जोगी समाज द्वारा निकाली जा रही इस शोभायात्रा का यह 10 वां वर्ष है।