मुंबई: अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। जिसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पुलिस को राज कुंद्रा के ऑफिस से कई वीडियो और इलेक्ट्रिक डिवाइस बरामद हुईं हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे राज कुंद्रा की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। वहीं अब एक नए मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें उन्होंने ये शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में जमीन धोखाधड़ी मामले को लेकर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, सुधाकर घारे नाम के एक शख्स के खिलाफ उन्होंने ये शिकायत दर्ज कराई है। 2019 से फरवरी 2020 के दौरान सुधाकर से कर्जत से एक जमीन का सौदा किया था और उस समय वह जमीन उसकी है ऐसा बताकर उस जमीन को फर्जी दस्तावेज के सहारे सुनंदा को 1 करोड़ 60 लाख में बेचा था।
इस बात की जानकारी सुनंदा को कुछ समय बाद मिली तो उन्होंने फिर सुधाकर से पूछताछ की। वहीं इस बात को लेकर सुधाकर ने कहा कि वो एक नेता का करीबी है। साथ ही कोर्ट में जाने के लिए भी कहा। इसके बाद सुनंदा कोर्ट गईं और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर अब सेबी ने एक्शन लिया है। सेबी का यह एक्शन प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के तहत लिया गया है। सेबी ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और उनकी विवान इंडस्ट्रीज पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रिफरेंशयल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। बता दें इस पेनल्टी को चुकाने के लिए सिर्फ 45 दिनों का समय दिया है।