अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है।

वहीं क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया है कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता राज कुंद्रा ही लगते हैं जिसको लेकर उन्हें सोमवार गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है इसको लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं, फिलहाल जांच जारी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पिछले सप्ताह दो एफआईआर दर्ज की और नौ लोगों को कथित तौर पर ऐक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन सूट करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज किया गया था। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब राज कुंद्रा विवादों में है, वह पहले भी कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।