रिपब्लिक डे पर शिल्पा शेट्टी ने डाली गलत पोस्ट, ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

Ayushi
Published on:
shilpa

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सभी फैन को गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी थी। जिसके लिए उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया था। इस ट्वीट को शेयर करने के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। बता दे, इस ट्वीट में शिल्पा शेट्टी ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसे यूजर्स ने तुरंत पकड़ लिया और फिर सोशल मीडिया पर ही उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाने लग गए हैं। यूज़र्स के ऐसा करने के बाद शिल्पा ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया हैं।

Shilpa Shetty, shilpa worng tweet, shilpa troll, independence day, Republic day, film industry, शिल्पा शेट्टी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, News18 Hindi, Bollywood News in Hindi

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यूजर्स की शिल्पा शेट्टी के ट्वीट पर नजर गई, सबने उन्हें यह याद दिलाना शुरू कर दिया कि आज स्वतंत्रता दिवस नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस है। शिल्पा को अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने इसपर रिग्रेट किया और उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। हम वो ट्वीट की तस्वीर आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं आप भी इस ट्वीट को देख कर हैरान हो जाएंगे। की आम इंसान तो ठीक सेलेब्स भी ऐसी गलती कर देते हैं जिनके अकाउंट वेरिफ़िएड हैं। उनके ट्वीट को लाखों लोग देखते हैं। जरा सी गलती होते ही उन्हें ट्रोल कर दिया जाता हैं।

हालांकि वो भी इंसान है तो गलती जायज है। आपको बता दे, पुराण ट्वीट डिलीट करने के बाद उन्होंने नया ट्वीट करते हुए फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। हालांकि, तब तक उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका था और लोगों ने शिल्पा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हुए उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उनके ट्वीट को दोबारा शेयर कर लिखा कि बहत्तरवें (72nd) गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। सभी भारतीयों को रिपब्लिक डे की शुभकानाएं। आज हम उन सभी अधिकारों और कर्तव्यों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करते हैं, जो हमारे संविधान ने हमें दिए हैं। जय हिंद।