Shikhar Dhawan Divorce with Wife Ayesha Mukherjee: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन जिन्हें बब्बर के रूप में भी जाना जाता है वैसे तो अपने कॉमेडी भरे अंदाज और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों में अपने पारिवारिक मसलों के लिए काफी सुर्खियों में है। अब खबर आ रही है कि उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है।
पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट में शिखर धवन के तलाक को मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं जिस तरह से शिखर धवन की पत्नी ने उनके इकलौते बेटे से होने मिलने नहीं दिया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में दमन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किया।
धवन ने अपनी याचिका में आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक रूप से क्रूरता का शिकार बनाया था। कोर्ट ने इस दौरान धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने और मिलने पर फैसला सुनाया है और इसका अधिकार भी उन्हें दिया है।
जबकि उनकी पत्नी ने उनके इकलौते बेटे से काफी लंबे समय तक शिखर धवन को अलग रखा। इतना ही नहीं इस दौरान कोर्ट ने शिखर धवन की पत्नी आयशा को बच्चों को भारत लाने परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित कई सारे आदेश दिए हैं। इस दौरान कोर्ट ने शिखर धवन के क्रिकेटर होने और उनके व्यक्तित्व को लेकर भी बातें कहीं ऐसे में उन्होंने बेटे पर उनका भी अधिकार बताया है।