Shershaah: IMDB पर छाई सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, मिली सबसे ज्यादा रेटिंग

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। वह अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर छाए हुए हैं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है साथ ही अपना धमाल दिखाने में कामयाब रही हैं। शेरशाह’ अपनी रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। वहीं इसके अलावा सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री और परफॉरमेंस की तारीफें भी खूब हो रही हैं।

बता दें फिल्म ‘शेरशाह’ IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। IMDB पर इस फिल्म को 8.9 की रेटिंग मिली है जो अब तक की सबसे ज्यादा है। यह सुनते ही फिल्म ‘शेरशाह’ की टीम बेहद खुश है। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए अपने दर्शकों को शुक्रिया कहा है।

सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की हैं। वहीं इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में मैं आज सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं। ऐसा करने के लिए सचमुच सभी को धन्यवाद। यह आप सभी के लिए है, जो शेरशाह को प्यार और समर्थन दे रहे हैं और इसे मेरे लिए इतना खास और यादगार बना रहे हैं।’ इसके अलावा सिद्धार्थ ने फिल्म के IMDB पेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। खास बात तो यह हैं कि इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे हैं और दर्शको की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।