शेराटन ग्रैंड पैलेस ने जीता अपना पहला “लक्ज़रीयस एंड ग्रैंड फाइव स्टार प्रॉपर्टी” का खिताब

Rishabh
Published on:

इंदौर, 20 फ़रवरी 2021: “शेराटन ग्रैंड पैलेस ने “लक्ज़रीयस एंड ग्रैंड फाइव स्टार प्रॉपर्टी” का खिताब जीता है। यह ख़िताब शेराटन ग्रैंड पैलेस को रेड एफएम द्वारा उनके रेड अचीवर्स अवार्ड्स 2021” के तहत प्रदान किया गया है . रेड एफएम ने हर केटेगरी में से किसी एक को चुना है जिसमे होस्पिटेलिटी केटेगरी में “लक्ज़रीयस एंड ग्रैंड फाइव स्टार प्रॉपर्टी” के लिए शेराटन ग्रैंड पैलेस को चुना गया । शामिल होने वाले होटल को अलग-अलग मापदंडो पर परखा जाता है, जिसमें प्रमुख तौर पर मेहमानों का फीडबैक शामिल होता है।

शेराटन ग्रैंड पैलेस के जनरल मैनेजर रोहित बाजपाई ने बताया की, ” यह होटल खुलने के बाद का पहला अवार्ड है जो हमें मिला है और इस अवार्ड  से हम और पूरी शेराटन ग्रैंड पैलेस की टीम बहुत उत्साहित है l शेराटन ग्रैंड पैलेस में हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है की जनता को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करें, यह पुरस्कार हमारे होटल के सभी मेहमानों का ही हमारे प्रति प्रेम है जिसकी वजह से हमें यह अवार्ड मिला हैं। शेरोटन ग्रैंड पैलेस मध्य भारत का एक आदर्श वेडिंग डेस्टिनेशन बन चूका है और यहाँ की लक्ज़रीयस और 5 स्टार सर्विस ने सभी गेस्ट का दिल जीता है जो इस अवार्ड से सिद्ध हो चूका है”