केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर(SHASHI THAROOR) ने एक ट्वीट(TWEET) में संसद के निचले सदन लोकसभा(LOKSABHA) को लेकर कहा कि कौन कहता है लोकसभा काम-काज के लिए आकर्षक(ATTRACTIVE) जगह नहीं है।(WHO SAYS LOK SABHA ISN’T AN ATTRACTIVE PLACE TO WORK?)
शशि थरूर(SHASHI THAROOR) ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की है जिसके कैप्शन(CAPTION) में उन्होंने लिखा है- अपने छह साथी सांसदों के साथ आज सुबह।(WITH SIX OF MY FELLOW MPs THIS MORNING)
तस्वीर में उनके साथ छह महिला सांसद नजर आ रही हैं जिनमे सुप्रिया सुले, परणीत कौर, तमिजाची, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और ज्योति मणि शामिल हैं।
इसके आगे भी शशि थरूर ने लिखा,“ यह सेल्फी मनो विनोद के मूड में ली गयी और इसकी पहल महिला सांसदों ने ही की। उन्होंने ही मुझे इसे ट्वीट करने के लिये कहा। ”
आपको बता दे कि शशि थरूर अपनी इंग्लिश लैंग्वेज को लेकर चर्चा में बने रहते है और यहां तक कि इनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले इंग्लिश वर्ड्स, UPSC की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को याद करने की सलाह दी जाती है। शशि थरूर भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) से सेवानिवृत्ति होने के बाद राजनीति में आये हैं।