नए साल के पहले दिन शेयर में चमक,सेंसेक्स में 100 अंको की तेजी, निफ़्टी में भी उछाल

Share on:

साल के पहले दिन शेयर मार्केट में पहले दिन तेजी देखने को मिली। साल के अंतिम दिन गुरुवार को लगभग स्थिर बंद हुआ था। पिछले पूरे साल कोरोना महामारी के मजवूद शेयर मार्केट ने करीब 15 प्रतिशत का लाभ दिया है। नए साल एक पहले दिन शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत देखने को मिली शुरूआती कारोबार में 15 प्रतिशत का लाभ दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 14 हजार के स्तर के ऊपर कारोबार कर रही है।

अपने इतिहास में पहली बार निफ़्टी 14 हज़ार के ऊपर पर कारोबार कर रहा है। बजार में अभी कारोबार के दौरान यह 14,024.85 अंक तक आ गया था। लेकिन अंत में 20 अंको की गिरावट के साथ 13,981.75 अंक पर बंद हुआ। इंडेक्स का टॉप गेनर M&M का शेयर है। वहीं UPL, TCS, SBI और HDFC के शेयर 1-1% की बढ़त दर्ज की गई।

गुरुवार को बजार सपाट बंद
बीते दिन सेंसेक्स 5.11 अंक ऊपर 47,751.33 पर बंद हुआ था। कारोबार बंद होने के स्तर से यह अधितम लेवल है। इंडेक्स में बजाज, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं बीएसई पर करीब 54% शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।