दुनिया में हिंदी के 100 बड़े रचनाकारों में इंदौर के शरद पगारे शामिल

Akanksha
Published on:
Sharad pagare

इंदौर। बहुत प्रसन्नता का विषय है कि हिंदी के विश्व में 100 बड़े रचनाकारों में इंदौर के शरद पगारे को स्थान मिला है। विश्व में वर्तमान में हिंदी के 100 बड़े रचनाकारों की सूची “राही रैंकिंग 2020” में पगारे को 46 वां स्थान दिया गया है। निश्चित ही यह हमारे लिए खुशी और गर्व का क्षण है।

उन्होंने लिखा है कि “वर्तमान में विश्व में हिंदी के 100 बड़े रचनाकारों” की सूची “राही रैंकिंग 2020” में मुझे भी स्थान दिया गया है। सूची में मैं 46 वें स्थान पर हूँ। निश्चित ही यह खुशी और गर्व का क्षण है।सूची में स्थान पाने वाले सभी रचनाकारों को बधाई और प्रबोध गोविल जी को साधुवाद…वे क्रिटिक्स की परवाह किये बगैर न केवल साहित्य साधना में लगे रहते हैं वरन अन्य साहित्यकारों को प्रोत्साहित भी करते हैं।