अयोध्याधाम में शंकर के बेटे ‘मीत’ की शादी

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : जहां पूरा देश इन दिनों राम भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है इंदौर सांसद शंकर लालवानी के बेटे ‘मीत’ की शादी, जो किसी बड़े होटल, रेस्टोरेंट या गार्डन में नहीं बल्कि अयोध्याधाम में होने जा रही है. अयोध्याधाम में होने जा रही इस शादी के चर्चे चारो तरफ हो रहे है, लोग सोचने पर मजबूर हो रहे है कि आखिर ये शादी अयोध्याधाम में कैसे? तो आपको बता दे कि यह शादी रामलला के अयोध्या धाम में नहीं बल्कि इंदौर स्थित आयोध्या धाम में 20 जनवरी 2024 को होने वाली है, जो “राजबाग” बेस्ट प्राइज के पास स्थित है.

आमंत्रण पत्र : MEET & DISHA 20 JAN RECEPTION INVITATION – INVITE 4

गौरतलब है कि बीजेपी पार्टी में कुछ नेता ऐसे रहे हैं जिनका नाम कभी फीका नहीं पड़ा। इन्हीं नेताओं में एक नाम आता है शंकर लालवानी का, जिन्हें साल 1993 में विधानसभा क्षेत्र-4 से भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार मिला। इसके तीन साल बाद 1996 में हुए नगर निगम चुनाव में उन्हें जयरामपुर वार्ड से टिकट मिला था। इसमें उन्होंने अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश लालवानी को हराया और पार्षद बन गए।

बताया जाता है कि डॉ. उमाशशि शर्मा के महापौर कार्यकाल में सांसद लालवानी ने सभापति जैसे महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभाला। लालवानी तीन बार पार्षद रहे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। हालांकि, कुछ समय बाद पार्टी ने उन्हें नगर अध्यक्ष बना दिया। जिसके बाद उन्हें इंदौर नगर निगम प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई थी।

उसके बाद सांसद के रूप में अपनी महत्वपूर्व भूमिका निभा रहे सांसद शंकर लालवानी ने हाल ही में स्वच्छ शहर भारत सर्वेक्षण में इंदौर लगातार सातवीं बार देश में प्रथम आने पर सभी इंदौरवासियों को बधाई दी है। बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज इंदौर को यह अवार्ड सौंपा। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘माननीय मोदी जी के आह्वान पर ही आज इंदौर देश का स्वछतम शहर है और पूरा देश स्वच्छता की राह पर है।’