पीएम मोदी की मदद और हौंसलों से खुशी ने जीती कैंसर से जंग -शंकर लालवानी

Ayushi
Published on:

इंदौर: 3 साल की बिटिया खुशी मकवाना को ब्लड कैंसर था। इनके पिताजी कार्यालय पर मिले और हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तुरंत चिट्ठी लिखी और प्रधानमंत्री राहत कोष से 3 लाख रु की सहायता मिली। अभी कुछ दिन पूर्व ही एक अन्य प्रकरण में आवेदक ठाकुरदास पिता झांगीलाल जी को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रु की सहायता मरीज को मिली थी। ऐसे कई प्रकरणो में इंदौर सांसद ने सहायता हेतु प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का सहयोग जनता तक पहुचाया । निरंतर सेवा और समर्पण के साथ सांसद लालवानी ,इंदौर की जनता के सुख दुख में खड़े मिलते है, चाहे कोरोना-कोविड 19 में किये गए सेवा कार्य या इंदौर के विकास की बात हो सांसद हमेशा अग्रणी रहते है ।