इंदौर में निर्माणाधीन ब्रिजों, एवं अन्य कार्यों को लेकर शंकर लालवानी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Share on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में निर्माणधीन ओवरब्रिज के निर्माण में को लेतलाली नहीं होना चाहिए। निर्माण शीघ्र पूर्ण कर इसका फायदा जनता को मिले इस बात के प्रयास किए जाना चाहिए।

आज दोपहर 1 बजे विकास प्राधिकरण के सभागृह में हुई इस बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । वर्तमान में आईडीए शहर में पांच ब्रिज के निर्माण कर रहा है। लालवानी ने कहा कि खजराना, लवकुश 1 व भंवरकुआं ब्रिज पर एक भुजा का काम शीघ्र पूर्ण कर उसे जनता के खोला जाना चाहिए। अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी ने आश्वासन दिया कि इन तीनों पुल की एक भुजा का काम एक माह में पूर्ण हो जाएगा। बाकी दोनों पुलों में थोड़ा समय लगेगा। सांसद ने यह भी कहा कि राजीव गांधी चौराहा, महू नाका, गांधी नगर, कनाड़िया बायपास, बिचौली बायपास तथा एम आर 9 बनने वाले ब्रिजों का सर्वे भी शीघ्र पूर्ण किया जाए।

आपने केबल कार सेवा के प्रस्ताव पर भी शीघ्र निर्णय लेकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लता मंगेशकर आडिटोरियम के संचालन की प्रक्रिया भी जल्द तय की जाना चाहिए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।