Shaniwar Upay: इस दिन करें सरसों के तेल से टोटका, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, शनिदेव की जमकर बरसेंगी कृपा

Suruchi
Published on:

हमारे हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। इसके अलावा शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित होता है। आज के इन शनि देव की पूजा करने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है। आपको बता दें इस दिन सच्चे मन से शनि देव की आराधना करने से शनि दोष से निजात मिलती है। साथ ही जीवन में चल रही समस्याओं से जल्द छुटकारा मिल जाता है। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाना भी बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के कई ऐसे उपायों के बारे में दिया गया है, जो आपकी किस्मत का ताला खोल देते हैं।

शनिवार के दिन करें ये उपाय

अगर परिवार के सदस्यों में कभी अनबन होती रहती है, घर का माहौल शांत नहीं रहती है, तो पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में एक मिट्टी का दीपक लेकर उसमें 4 कपूर जलाएं। इसके बाद अब इस दीये पूरे घर में धूप दिखा कर घर के मंदिर में रख दें। वही जीवन में किसी भी काम में सफलता और बेहतर काम के लिए के लिए आज शनिवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करना काफी लाभदायी साबित होता है। यदि आस-पास कहीं पेड़ मिल जाए, तो उसकी जड़ में जल को अर्पण करना चाहिए। इसके साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि उससे संबंधित अन्य चीजों का इस्तेमाल करने से बचें।

इसके अलावा अगर व्यापार में काम में मंदी चल रही है, तो एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें शहद भरकर, उस पर ढक्कन लगाएं और घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें, इसके बाद इसे पूरा दिन ऐसे ही रहने दें। इसके बाद अगले दिन शहद से भरे इस बर्तन को मन ही मन व्यापार में बढ़ोतरी की प्रार्थना करने के बाद किसी एकांत स्थान पर रख आएं। जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

साथ ही अगर शनि की साढ़े साती ढैय्या के प्रभाव से बचना चाहते हैं, तो आज के दिन कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें एक रुपये का सिक्का डाल दें। उसमें अपान चेहरा देखें और फिर उस कटोरी को किसी व्यक्ति को दान में दे दें।