Shambhu Teaser Out: अक्षय कुमार इस बार अपनी आवाज से फैंस को करेंगे हैरान, सामने आई ‘शंभू’ की पहली झलक

Suruchi
Published on:

Shambhu Teaser Out: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अब एक और नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्मी दुनिया में एक्टर अक्षय कुमार एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। बताया जा रहा है उन्होंने इस दौरान कई सारी हिट फिल्में की है। इसके अलावा एक्टर ने अपने बेहतरीन अभिनय से फैंस को खुश किया है। बता दें एक्टर अक्षय कुमार ने अपने लंबे करियर की शुरुआत में हर बार खुद को साबित किया है। जिसका यही कारण है कि उनको आज सुपरस्टार और खिलाड़ी कुमार जैसे नाम से जाना जाता है। अब वह इंडस्ट्री में अपनी नई पारी शुरू की तैयारी कर रहे है। जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार को ‘शंभू’ में देखा जाना वाला है।

एक्टर ने शेयर किया टीजर

जानकारी ले अनुसार आपको बता दें कि फिल्म ‘शंभू’ का एक म्यूजिक वीडियो भी है, जिसमें अक्षय कुमार अपनी आवाज का जादू चलाते हुए नजर आ रहे है। अब मेकर्स ने इस गाने का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय का फर्स्ट लुक सामने आया है। एक्टर अक्षय कुमार ने इस टीजर को सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर किया है। एक्टर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘जय महाकाल, शंभू गाने का वीडियो 5 फरवरी, 2024 को रिलीज होने जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बाबा की भक्ति में डूबे अक्षय कुमार

शेयर किए गए इस टीजर में एक्टर अक्षय कुमार भगवान भोले के लुक की कॉपी करते हुए उनकी भक्ति में डूबे हुए दिखाई दें आ रहे हैं. टीजर के पोस्टर में बताया गया है कि इसे गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म शम्भू के गाने का टीजर सामने आने के बाद इसके लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसे में अक्षय का नया अंदाज देखने के लिए उनके फैंस अभी से काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

इसके अलावा अक्षय कुमार के कार्य की बात की जाए, तो लगातार उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइन मर लगे हुए है। बताया जा रहा है इन दिनों एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर विशेष चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके बाद अक्षय ‘खेल-खेल में’, ‘सिंघम अगेन, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरी फेरा 3’, ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’, ‘स्काई फोर्स’ और इसके साथ ही साउथ फिल्म ‘सुराराई पोटरु’ के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा वो एक मराठी फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात’ को लेकर भी चर्चा में आ रहे हैं।