शक्ति पंप्स को मिला छठा पेटेंट

RishabhNamdev
Published on:

पीथमपुर, 25 अक्टूबर 2023: एनर्जी एफिशिएंट पंप्स और मोटर्स के अग्रणी निर्माता शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड, को ‘स्टैक असेंबली फॉर परमानेंट मैगनेट रोटर” के आविष्कार के लिए भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने शक्ति पंप्स को पेटेंट प्रदान किया है। यह पेटेंट 20 वर्षों की अवधि के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्राधिकारों में वैध रहेगा।

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मोटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में की गई अभूतपूर्व रिसर्च से इलेक्ट्रिक वाहनों के परफार्मेंस और एफिशियंसी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन दिनेश पाटीदार ने इस उपलब्धि पर कहा कि ‘हमारी ईवी मोटर तकनीक में एफिशिएंसी में सुधार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का विस्तार करने की क्षमता है जिससे वह एक सिंगल चार्ज में लम्बी दूरी तय कर पाएगी। इस तकनीक से पावर फैक्टर में सुधार होगा, साथ ही लॉस में कमी आएगी और ऑपरेटिंग तापमान कम होने से लोड कैपेसिटी और टॉर्क बढ़ेगा।

जिसके परिणामस्वरुप खाड़ी इलाकों एवं मुश्किल स्थानों में ई-वाहनों की हैवी लोड उठाने की क्षमता बढ़ेगी व इसे चलाना आसान होगा। यह पेट्रोल एवं डीजल पर हमारी निर्भरता को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।