खुशखबरी! इमोशनल ड्रामा से भरपूर शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ हुई इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज, फैंस के खिले चेहरे

Shivani Rathore
Published on:

Dunki OTT Release: शाहरुख़ खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दे कि ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों की सफलता के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर धूम मचा दी है। वहीं पिछले वर्ष रिलीज हुई शाहरुख़ की फिल्म ‘डंकी’ को दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिला था। ऐसे में एक बार फिर दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म डंकी ने ओटीटी पर धमकार एंट्री कर दी है।

जी हां, आपको बता दे कि शाहरुख खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए ‘वैलेंटाइन डे’ के खास मौके पर फिल्म ‘डंकी’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है, जिसे आप घर बैठे OTT के इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे आखिर कब, कैसे और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे? तो आइयें हम आपको बताते है…

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘डंकी’
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ ओटीटी पर रिलीज होने के साथ-साथ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टा पर लिखा, ‘अपना सामान पैक कर लें! दुनियाभर में ‘डंकी’ के बाद अब शाहरुख खान घर आ रहे हैं। ‘डंकी’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।’