बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर अभिनेता काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। शाहरुख खान को 4 साल बाद फिल्म पठान में देखा गया था। जो कि काफी शानदार रही। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी लोगों के बीच में काफी सुर्खियां बटोरी।
एक बार फिर शाहरुख खान पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि उनकी फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो डंकी के पोस्ट थिएट्रिकल राइट्स जियो सिनेमा में खरीदे है, जिसके लिए जिओ ने 155 करोड़ रुपए चुकाए है। यह सबसे महंगी डील बताई जा रही है फिल्म एक भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म से राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान का नाम जुड़ा है। यही कारण माना जा रहा है कि जिओ ने इतना बड़ा दांव खेला है बता दे कि राजकुमार हिरानी अब तक कई सुपरहिट फिल्म बॉलीवुड को दे चुके हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान बॉलीवुड किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म डंकी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गई है।