शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में फंसे हुए है। कल कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी। जिसके बाद वापस से आर्यन को जेल जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि जमानत ना मिलने पर आर्यन खान मायूस हो गए हैं। वह अभी किसी से जेल में बात नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आज उनके पिता उनसे मिलने के लिए जेल पहुंचे है।
जी हां, आज सुबह बेटे आर्यन खान से मिलने शाहरुख़ आर्थर रोड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और चश्मा लगाया हुआ था। गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी। दरअसल, दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी देते रहते हैं।