चार साल से फिल्मी पर्दे से दूर है Shahrukh Khan, फिर भी इस तरीके से कमा रहे मोटा धन, अब फिर शुरू किया ये काम…

Pinal Patidar
Updated on:

Bollywood: Even after being away from the screen for four years, Shahrukh is earning big money in this way

बॉलीवुड के बादशाह और किंग शाहरुख खान इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा रोमांस किंग के नाम से जाने जाते हैं। रोमांस किंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आपको बता दे, शाहरुख खान को रोमांस किंग बोलने का सबसे अच्छा उदहारण उनका आइकॉन‍िक स्टाइल है। उनका आइकॉन‍िक स्टाइल काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनके इस अंदाज़ पर लाखों फैंस फ़िदा है। वहीं एक्टर पिछले चार सालों से फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन फिर भी वह मोटा धन कमा रहे है।

बिजनेस मॉडल लगातार शाहरुख खान को खूब धन कमा कर दे रहा

दरअसल, उनका बिजनेस मॉडल लगातार शाहरुख खान को खूब धन कमा कर दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें शाहरुख खान की एक फ़िल्म कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है। एक वीएफएक्स कम्पनी है जो दूजी बड़ी फिल्मों के लिए भी कम्प्यूटर डिजाइन और ग्राफिक्स का काम करती है। वहीं अब शाहरुख खान पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदकर उनसे पैसा बनाने की योजना पर काम कर रहे है।

Also Read – कैमरे में कैद हुआ Jannat Zubair का सिजलिंग लुक, नहीं थम रही एक्ट्रेस की बोल्डनेस

“दूल्हे राजा” के सैटेलाइट और कॉपीराइट खरीद लिए

जानकारी के लिए बता दें एक्टर ने गोविंदा की सुपरहिट फिल्म “दूल्हे राजा” के सैटेलाइट और कॉपीराइट खरीद लिए है। वहीं इसके अलावा शाहरुख खान गोविंदा की इस फ़िल्म को भी रीमेक करने का विचार कर रहे है। शाहरुख खान ने लेखक फरहाद सामजी को दूल्हे राजा की स्टोरी लाइन पर नया स्क्रीनप्ले लिखने को कहा है। लेकिन शाहरुख खान स्वयं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नही होंगे, किसी दूजे स्टार को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करेंगे। जब तक प्रोजेक्ट शुरू नही होता है तब तक और उसके बाद भी शाहरुख दूल्हे राजा के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से धन कमाते रहेंगे।

Shahrukh Khan To Work On Govinda Raveena Tandon Starrer Dulhe Raja Remake | Shahrukh Khan New Project: 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के बाद अब इस फिल्म की रीमेक करेंगे शाहरुख खान, जानकर

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

अगर बात करें शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की तो वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार वह 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। वहीं, अब वह एक साल में ही तीन फिल्मों के साथ वापस लौट रहे हैं। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो करते नजर आएंगे।