सिद्धार्थ की कमी को पूरा करना चाहती हैं शहनाज गिल, कहा-मुझे बॉयफ्रेंड चाहिए

mukti_gupta
Published on:

पंजाब की कैटरिना कैफ से इंडिया की शहनाज गिल बनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली शहनाज गिल आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही है। उन्हें देश विदेश में लोग काफी पसंद करते है। हालांकि शहनाज ने जब बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी तो उन्हें सिर्फ पंजाब के लोग ही जानते थे लेकिन आज उन्हें पूरा देश जानता भी है और चाहता भी है।

दरअसल, बिग बॉस के इस सीजन में शहनाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी नज़र आये थे। इस शो में बीतते समय के साथ शहनाज़ को सिद्धार्थ शुक्ल से प्यार हो जाता है और दोनों कपल को फैंस से काफी प्यार भी मिलता है। इन दोनों के फैंस को इनकी केमिस्ट्री इतनी प्यारी लगती है कि इन्हें शिडनाज़ के नाम से जाना जाने लगता है। लेकिन 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने हमेशा के लिए इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चले जाते है। उनकी हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। वहीं कई लोगों का मानना है कि शहनाज की गोद में सिद्धार्थ ने आखिरी सांस ली थी।

हालाँकि सिद्धार्थ के दुनिया से अलविदा कहने के बाद शहनाज काफी टूट गयी थी और उन्हें इस दर्द से बाहर आने काफी वक्त लगा था।जिसके बाद अभी तक वह सिंगल ही है। हालांकि शहनाज ने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कहा जिससे लोग सुनकर काफी हैरान है। शहनाज कहती है कि अब लाइफ पार्टनर की तलाश कर रही हैं।

दरअसल, शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’  को प्रमोट करने आये थे। इस दौरान शहनाज गिल ने बताया कि उनका भाई शहबाज उनका बहुत बड़ा फैन है और उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा है कि वह शाहिद के साथ शूटिंग करने जा रहा है। ये सुनकर शाहिद उनके भाई को बुला लेते हैं और उनसे बातचीत कर लेते हैं।

Also Read : मध्य प्रदेश में हुई तोता- मैना की अनोखी शादी, घोड़े की जगह पिंजड़े में आया दूल्हा, देखें वायरल वीडियो

जिसके बाद शाहिद शहनाज़ से पूछते है कि उनका भाई उनसे कितना बड़ा है जिसके जवाब में शहनाज़ तीन साल बोलती है। इस दौरान शहनाज को शहीद बर्थडे विश करते है और उन्हें कहते है कि उन्हें शहबाज की तरह भगवान करे कि उन्हें बहुत सारे भाई मिलें। इस पर शहनाज का मुंह बन जाता है और वह कहती हैं, “मैं क्यों भाई बनाऊं?” शाहिद कहते हैं, आपको जरूरत है, ऐसे तीन-चार हट्टे-कट्टे आजू-बाजू खड़े रहेंगे। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें भाई की नहीं बॉयफ्रेंड की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मुझे बॉयफ्रेंड की जरूरत है। मैं उसके लिए बाउंसर ले आऊंगी भाई का क्या करना है।