बिहार चुनाव : BJP के हुसैन का बड़ा बयान, कहा- NDA जीतेगी 220 सीट

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : बिहार चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद से एक के बाद एक बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव को लेकर हुंकार भरी है. हुसैन ने दावा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में NDA 220 सीटें जीतेगी.

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि, यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. हम यहां जीत हासिल करेंगी. NDA और सीएम नितीश कुमार दोनों पर ही प्रदेश की जनता का विश्वास है. बता दें कि इस दौरान शाहनवाज हुसैन विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना रजिस्ट्री के टिकट नहीं देते थे वो आज 10 लाख रोजगार दे रहे हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान कर दिया है. जिसके मुताबिक़, 28 अक्टूबर 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में बिहार का चुनाव सम्पन्न होगा. वहीं 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा.