सरकार का बड़ा फैसला, हुर्रियत नेताओं से छीनेंगे सुरक्षा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्पेन समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना
पुलवामा हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू
एक्शन में मोदी, बोले- सेना समय और स्थान तय करे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, न भूलेंगे, न माफ करेंगे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, ना भूलेंगे ना माफ करेंगे
शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत और उनके एक्स बॉयफ्रेंड की प्राइवेट तस्वीरें हुई लीक!
Posted on: 11 Jul 2018 17:52 by Lokandra sharma
बॉलीवुड में शहीद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी सबसे स्टाइलिश और डैशिंग जोड़ियों में गिनी जाती है. जहाँ शहीद कपूर बॉलीवुड में काफी फेमस स्टार है वहीँ शादी से पहले मीरा राजपूत के साधारण महिला हुआ करती थीं. वे दिल्ली की रहने वाली हैं और यहीं उनकी पढाई लिखाई हुई हैं. कुछ दिन पहले मीरा राजपूत के कुछ स्कूल और कॉलेज टाइम के फोटो मीडिया में आये थे. इन फोटोज में उनके एक्स बॉयफ्रेंड को देखा जा सकता है. इन फोटो के कुछ सैंपल आपको दिखा रहे हैं.
इस फोटो में मीरा जिस लड़के के इतने क्लोस नजर आ रहे हैं उसका नाम आदित्य लाल है. आदित्य मीरा को डेट कर चुके हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई और बाद में दोनों एक दुसरे के बहुत अधिक करीब आ गये जो कि आप फोटोज में देख सकते हैं.
कुछ साल ने रिलेशनशिप के बाद दोनों के बीच अनबन हो गयी. इसके बाद आदित्य पढने के लिए लन्दन चले गये. लन्दन से पढाई करने के बाद आदित्य ने मीरा को मानाने की कोशिश भी की लेकिन फिर मीरा दुबारा वापस नहीं आई क्योंकि तब तक मीरा पर शहीद कपूर का दिल आ गया था. आदित्य इस समय एक मॉडल के रूप में काम कर रहे हैं.