शहडोल का राम भक्त नमन राजपूत साइकिल से अयोध्या रवाना, 3 दिन में करेगा 470 किलोमीटर का सफर तय

Deepak Meena
Published on:

Shahdol To Ayodhya : पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में शहडोल के रहने वाले युवा नमन राजपूत ने भी राम के प्रति अपनी भक्ति का एक अनूठा तरीका अपनाया है। नमन राजपूत ने 17 जनवरी, 2024 को साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। वह 470 किलोमीटर का सफर तय करके 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।

नमन राजपूत को बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक था। वह अक्सर साइकिल से मंदिरों में जाया करते थे। बचपन में ही उन्होंने ठान लिया था कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो वह साइकिल से अयोध्या जाएंगे। नमन राजपूत ने बुधवार सुबह 8:00 बजे शहडोल जिला मुख्यालय के विराट मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।

इसके बाद वह साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। 3 दिन में नमन राजपूत 170 किलोमीटर पहले दिन की यात्रा करके रीवा पहुंचेंगे। इसके बाद रीवा में विश्राम करने के बाद दूसरे दिन रीवा से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रयागराज में विश्राम करने के बाद वह तीसरे दिन अयोध्या पहुंचेंगे।

नमन राजपूत अकेले इस सफर पर निकले हैं। साथ में उनके पास सिर्फ एक बैग है, जिसमें कुछ जरूरी सामान और जिले के अलग-अलग 11 मंदिरों से इकट्ठा किए गए दीपक हैं। नमन राजपूत का कहना है कि वह अयोध्या पहुंचकर इन दीपक को जलाएंगे।