Shahdol : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 12 घायल, 5 की हालत नाजुक

Deepak Meena
Published on:

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि सोमवार दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, वहीं पांच यात्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर सो नंबर और एंबुलेंस पहुंच गई घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है।

बताया जा रहा है की घटना स्थल से बस का ड्राइवर फरार हो गया है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस में 35 लोकसभा थे जिसमें 11 लोगों को मामूली चोट आई है। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब शहडोल से ब्यौहारी की ओर बस जा रही थी। बस पलटने के बाद आसपास मौजूद लोग फौरन यात्रियों की मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे।

इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर फौरन पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल शहडोल रेफर किया।