Shahdol : गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक के परिवार वालों ने थाने के बाहर डाला डेरा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Deepak Meena
Published on:

Patwari murder case : मध्यप्रदेश के शहडोल से एक सनसनी केस मामला सामने आया था, जिसमें एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया गया था। पटवारी रेत उत्खनन को रोकने के लिए पहुंचे थे। अब इस मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। इतना ही नहीं पटवारी हत्या मामले में राजनीति भी गर्म होती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, पटवारी हत्या मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है अब ट्रैक्टर चालक के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनके बेटे को गिरफ्तार किया है और उसे पर हत्या का आरोप लगाया है।

पटवारी मामले में परिवार वालों ने उच्च अधिकारी से बात करने की गुहार लगाई है और थाने के बाहर डेरा डाल दिया है। जानकारी के अनुसार पटवारी हत्या मामले में ट्रैक्टर चालक शिवम विश्वकर्मा को देवलोंद पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस पर अब परिवार वालों का कहना है कि शिवम को जबरदस्ती आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि वह वारदात वाले दिन उनके साथ ही था।

वहीं शिवम विश्वकर्मा के चाचा राम प्रकाश द्वारा भी आरोप लगाया गया है कि देवलोंद पुलिस द्वारा शिवम को धोखे से थाने बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया है इतना ही नहीं पटवारी की हत्या मामले में उसे मुख्य आरोपी भी बना दिया गया है।