Shahdol Bus Accidents: कटनी से शहडोल आ रही यात्री बस पलटी, 3 लोग गंभीर

Deepak Meena
Published on:

Shahdol Bus Accidents : शहडोल से इस बड़ी खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार कटनी से शहडोल आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 5 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और 108 पहुंच चुकी है। बस कटनी से शहडोल की और आ रही थी इस वक्त ही यह हादसा हुआ। यह हादसा मुख्यालय से 5 किलोमीटर पहले ग्राम कन्नाबहारा में हुआ, जहां यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, जिला अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंच गए जिन्होंने फौरन यात्रियों को बाहर निकाला और हादसे की जानकारी दी इसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।