अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब से कुछ दिन ही शेष है। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें राम जन्मभूमि अयोध्या में विकास कार्यों के लिए शासकीय स्तर पर भूमि हिस्से का पहला चरण पूर्ण हो गया है। इस कार्यक्रम में शहर के सबसे आमिर व्यक्ति और समाजसेवी विनोद अग्रवाल के बालाजी सेवार्थ को 20 करोड़ रुपए की जमीन का आवंटन किया गया है।
बता दें इस भूमि पर श्रद्धालुओं की सुख सुविधा और सेवा के लिए करीब 75 हजार वर्गफीट में सामुदायिक भवन और अन्य निर्माण कार्यों की योजना बनाई गई है। भूमि आवंटन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नव्य अयोध्या और भव्य अयोध्या के अंतर्गत आने वाली ग्रीनफील्ड आवासीय योजना के प्रथम चरण के द्वारा किया गया है।
अयोध्या में इंदौर के विनोद अग्रवाल को मिली 20 करोड़ की जमीन
दरअसल, बालाजी सेवार्थ के अंदर आने वाली कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म और आध्यात्म के क्षेत्रों में विभिन्न सेवा गतिविधियां चलाई जा रही है। बताया जा रहा है इसमें महाकाल की नगरी उज्जैन में बना अन्नक्षेत्र भी शामिल है। ऐसे में अयोध्या में दर्शन और पर्यटन के लिए दूर दूर से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। ऐसे में उनके रुकने के लिए सुविधायुक्त जगह की आवश्यकता को देखते हुए सामुदायिक भवन बनाने की योजना बनाई गई है।
सरयू नदी में स्नान के लिए नहीं तय करनी पड़ेगी ज्यादा दूरी
जानकारी के अनुसार इस परियोजना में पवित्र पुण्य सरयू नदी को इस तरह से प्लॉट्स के बीच से बहने की जगह बनाई गई है कि श्रद्धालुओं को नदी में स्नान करने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। ये नदी अयोध्या के राम मंदिर से सिर्फ 3km की दूरी पर उत्तरप्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ये जगह धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थानों के लिए विशेष रूप से आवंटित किए गए हैं।