दिल्ली में Sex Racket का भंडाफोड़, 27 वर्षीय महिला को किया गया रेस्क्यू

diksha
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली महिला आयोग और पुलिस ने मिलकर उत्तरी दिल्ली में एक मसाज पार्लर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए यहां से 27 वर्षीय महिला को बचाया है. बता दें कि पुलिस को ये शिकायत मिली थी कि मसाज पार्लर के अंदर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और वहां एक 27 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया जा रहा है. शिकायत मिलते ही महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू किया गया.

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में ‘गेटवे मसाज पार्लर नीतिका टाॅवर आजादपुर’ पहुंची थी. यहां पर उसे नशीला पदार्थ दे दिया गया जिससे उसे बेहोशी छाने लगी, नशे की हालत में उसे एक कमरे में ले जाया गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. मामले की संगीनता को देखते हुए डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस से विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों और मसाज पार्लर से छुड़वाई गई लड़कियों की डिटेल भी मांगी है.

Must Read- Indore: फरार आरोपियों ने मचाया हंगामा, क्राइम ब्रांच पुलिस से की मुठभेड़

दिल्ली महिला आयोग की ओर से पुलिस और एमसीडी से जिस परिसर में यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था उसे सील करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी ली गई और मसाज पार्लर के लाइसेंस का निरीक्षण करने को भी कहा. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति ने कहा कि हम लगातार मसाज सेंटर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट की बात पर ध्यान देने को कह रहे हैं. दिल्ली में कई स्पा-मसाज पार्लर में चलाए जा रहे रैकेट का भंडाफोड़ भी किया गया है, लेकिन अभी भी यह कई जगह पर अनैतिक रूप से जारी है. इन पर रोक लगाने के लिए जरूरी है कि दिल्ली पुलिस और एमसीडी जवाबदेही तय करते हुए देह व्यापार करने वाले सरगनाओं के साथ मिलीभगत करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को गिरफ्तार करें ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.