MP की सीप नदी में नाव पलटने से सात की मौत, मुख्यमंत्री ने अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

srashti
Published on:

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में चंबल नदी की सहायक नदी सीप नदी में 11 यात्रियों को ले जा रही नाव पलटने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान 29 वर्षीय परशुराम माली और उनकी पत्नी 28 वर्षीय परवंता माली तथा चार से 16 वर्ष की आयु के पांच नाबालिगों के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को शाम 4 बजे मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में हुई। बताया गया की भारी आंधी तूफान के चलने से नाव पलट गई नाव में 11 लोग सवार थे। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अन्य चार लोग नदी के किनारे तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि टीम ने रात 8 बजे तक सात शवों को बाहर निकाल लिया।

सीएम मोहन यादव ने नाव दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने हिंदी में लिखा, “श्योपुर की सीप नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन से बहुत दुख हुआ।” मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’