उज्जैन में शराब पीने से सात मरे, टीआई निलंबित

Share on:

उज्जैन : मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन के तीन थाना क्षेत्रों में एक ही दिन में सात मजदूरों की मौत की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी मजदूर कहारवाड़ी इलाके से सस्ती झिंझर शराब खरीदकर पिया करते थे।

हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल उज्जैन पुलिस अधीक्षक दवारा कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के लिए थाना प्रभारी खाराकुआ निरीक्षक श्री एम एल मीणा, बीट प्रभारी उप निरीक्षक श्री निरंजन शर्मा ,आरक्षक 408 शेख अनवर, आरक्षक 1309 नवाज शरीफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केंद्र उज्जैन रहेगा।

वहीँ इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के 12 घंटे के अंदर जांच के आदेश दे दिए हैं। मौत का कारण अज्ञात है।

https://twitter.com/ANI/status/1316624218595880961