कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को बेसब्री से कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। दुनिया में कई देशों को कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल गई है। इसी सिलसिले में अब भारत में भी कोरोना वैक्सीन की मंजूरी के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आवेदन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। इस बीच आज विषय विशेषज्ञ समिति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार करने के लिए बैठक करेगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से आवेदन करते हुए ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि आज ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की विषय विशेषज्ञ समिति की तरफ से कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आवेदन पर विचार करने के लिए बैठक की जाएगी।
Subject Expert Committee (SEC) of Drugs Controller of India to take a meeting to consider Serum Institute of India's application for emergency use approval of its COVID19 vaccine, says a government official
— ANI (@ANI) December 30, 2020
इस बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन की समीक्षा करेंगे। वहीं विषय विशेषज्ञ समिति इस वैक्सीन का पूरा रिव्यु लेने के बाद इस पर किसी प्रकार का फैसला लिया जाएगा।