महाभारत के अभिनेता सतीश कौल ने कहा दुनिया को अलविदा, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में एक ओर कोरोना की लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में इस कोरोना वायरस ने फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है, और इस महामारी से एक मशहूर अभिनेता सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया है, बता दें कि अभिनेता सतीश कौल ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया हुआ है।

बता दें कि अभिनेता सतीश कौल ने अभी हालही में कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद आज उनके निधन की खबर आई है, अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार के साथ भी काम किया हुआ है।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1380821471006662661?s=20

अभिनेता सतीश कौल के निधन की जानकारी इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिये आज दी है, उन्होंने लिखा है कि- “हिंदी और पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौल के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, वह लंबे समय से बीमार थे उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं, ॐ शान्ति।” साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के साथ उनका एक फोटो भी शेयर किया है।

अभिनेता सतीश कौल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है, साथ ही उन्होंने धारावाहिकों और 300 से अधिक फिल्मो में भी काम किया है, लेकिन कोरोना की मार से इस अभिनेता की हालत भी खस्ता हो गई थी, और उन्होंने पिछले वर्ष ही सोशल मिडिया के सहारे आर्थिक मदद मांगी थी।