PM मोदी के ट्रैक्टर मार्च पर अलगाववादी का खतरा! सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Mohit
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रा दिवस पर ट्रैक्टर मार्च करने जा रहे हैं. इसी से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ .दरअसल, खुफिया एजेंसियों द्वारा जानकारी सामने आई है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलगाववादी तत्वों ने पीएम मोदी को ध्वजारोहण से रोकने की साजिश रची है. इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है.

वहीं खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने किसानों और उनके समर्थकों से अपील की है कि ट्रैक्टर से दिल्ली की सड़कें जाम कर दें ताकि पीएम झंडा ना फहरा सकें. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की. अस्थाना ने एक मीटिंग में कहा था कि “बीते 26 जनवरी जैसी घटना फिर से नहीं होनी चाहिए. 15 अगस्त शांतिपूर्ण होना चाहिए. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा न हो. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न होने चाहिए.”