Seoni : यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 25 घायल

Deepak Meena
Published on:

Seoni News : इस वक्त की बड़ी खबर सिवनी से सामने आ रही है, जहां देर रात यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बस पूरी तरह से आगे से टूट गई।

इस पूरे हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ड्राइवर की नींद लग गई थी। बता दें कि, यह हादसा जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के खैररांजी गांव के पास शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हुआ। जब यात्री बाद नागपुर से मंडला जा रही थी। बताया जा रहा है कि, बस में ज्यादातर मजदूर सफर कर रहे थे। जो अपने घर लौट रहे थे।

इस पूरे हादसे को लेकर केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि, विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 40 एके 6699 मंडला से नागपुर की ओर जा रही थी। 3.30 बजे केवलारी से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4170 में बस पीछे से टकरा गई।

इस भीषण हादसे में मंडला जिले के तिजोरा बिछिया निवासी मनीष यादव (35), संतोष तेकाम (30) और विपिन नंदा (35) की मौत हो गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस और 108 पहुंची। फंसे हुए लोगों को बस से निकाला गया।