उज्जैन में हुई ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, पलंग पेटी में मिला महिला का शव

diksha
Updated on:

उज्जैन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही घर के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. यह हैरान कर देने वाली घटना चिमनगंज मंडी के हरी नगर क्षेत्र की है जहां 74 वर्ष की एक महिला, उसके बेटे और पोते का मर्डर कर दिया गया. हैरानी की बात यह है कि महिला का शव लगभग 5 दिन पुराना है लेकिन पड़ोसियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि घर में मर्डर हो गया है. वही बेटे और पोते का शव इनके घर से 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना क्षेत्र के बुरावदा गांव में झाड़ियों में पड़ा मिला.

बुरावदा पुलिस को सोमवार रात दो शव मिले थे जिनकी पहचान राजेश नागर उम्र 45 वर्ष और पार्थ नागर उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई थी. दोनों के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस उज्जैन स्थित उनके घर पहुंची जहां पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि घर में 5 दिन से ताला लगा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर तीन ताले तोड़े और घर खोला तो घर में से बदबू आ रही थी. घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस ने पलंग पेटी को खोला तो उसमें से सरोज नागर की लाश मिली. पुलिस के मुताबिक तीनों ही शव पर धारदार हथियार के निशान है.

Must Read- कैमरे में कैद हुई IPL की एक और मिस्ट्री गर्ल, हज़ारों में बड़े फॉलोवर्स

फॉरेंसिक टीम के साथ एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, सीएसपी अश्विनी नेगी ने घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पड़ोसियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह परिवार लोगों से कम ही बातचीत करता था, वहीं ये ब्याज पर रुपए चलाने का काम भी करते थे.

जांच में यह भी सामने आया है कि यह हत्या लूट की वजह से नहीं हुई है. बल्कि घर में किसी चीज को ढूंढा जा रहा था, पुलिस को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला. आशंका है कि किसी कागजात के चलते यह सनसनीखेज वारदात हुई है.