Indore एयरपोर्ट का सनसनीखेज मामला, साध्वी के पास मिली खोपड़ी और हड्डियां

Akanksha
Published on:
Indore airport

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट से आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर मानव खोपड़ी और हड्डियां मिलने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, उज्जैन की एक साध्वी बिना अनुमति के बैग में मानव खोपड़ी और हड्डियां लेकर दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रही थी। जब सीआईएसएफ ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह अपने साथी साधु की आस्तियां हरिद्वार विसर्जन करने जा रही हैं।

ALSO READ: विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ किया पौधारोपण

बता दें कि सोमवार सुबह 8:30 बजे विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। इसी फ्लाइट से साध्वी खोपड़ी और हड्डियां बैग में ले जा रही थी। वहीं एयरपोर्ट पर जब उनके बाद की स्क्रीनिंग की गई, तो अधिकारियों को उसमें कुछ संदेहजनक नजर आया। इस पर उनका बैग खुलवाया, तो स्टाफ के होश उड़ गए। साध्वी के बाद में मानव खोपड़ी और हड्डियां मिली।

वहीं इस पूरे मामले की सुचना तुरंत एयरपोर्ट और सीआईएसएफ के अधिकारियों को दी गई। साथ ही एरोड्रम थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में साध्वी ने बताया कि कोरोना से उसके साथ के साधु की मौत हो गई थी। यह हड्डियां और खोपड़ी हरिद्वार में विसर्जन के लिए लेकर जा रही हैं। साध्वी ने कहा कि उनका जाना जरूरी है।

अधिकारियों ने साध्वी से कहा कि वह खोपड़ी को यहां अपने किसी परिचित के पास छोड़कर जा सकती हैं। साध्वी ने भी अधिकारियों की बात मानी और अपने परिचितों को वहां बुलाकर खोपड़ी और हड्डियां दे दी। अब अस्थियों को सड़क मार्ग से विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है।