देशभर में अपनी कहानियों के लिए चर्चित, वरिष्ठ साहित्यकार शरद पगारे का आज जन्मदिन है. देशभर से उन्हें कई साड़ी बधाई दी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ज्ञान पीठ के बाद दिया जाने वाला सबसे बड़ा साहित्यिक अवार्ड के. के. बिड़ला फाउंडेशन के ‘व्यास सम्मान’ से विभूषित किया गया है. प्रतिष्ठित ‘व्यास सम्मान’ पाने वाले मध्यप्रदेश के वे पहले साहित्यकार हैं.
— Advertisement —