वैक्सीन लगवाने आए वरिष्ठ पत्रकारों का अस्पताल में हुआ सम्मान

Share on:

इंदौर: लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल पलासिया में बेहद उत्साह पूर्ण माहौल में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। यहां पर प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आनंद जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हमारे अस्पताल में 4000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें मंत्री गण तथा विधायक भी शामिल है उन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट पूर्व मंत्री तथा विधायक महेंद्र हार्डिया देश के प्रसिद्ध पत्रकार डॉ वेद प्रताप वैदिक के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर चम्पालाल यादव, सहित अनेक पत्रकारों को यहां पर वैक्सीन लगाई गई है।

आज भी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आए पत्रकार साथी अर्जुन राठौर ,चम्पालाल यादव और कमलेश्वर सिसौदिया का हार फूलों से स्वागत किया गया। इसके पूर्व फार्मासिस्ट मोहम्मद रहीम खान ने अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ आनंद जैन तथा डायरेक्टर डॉ इरफान खान का स्वागत किया एवं सभी को मिठाई भी खिलाई इसके बाद चम्पालाल यादव ने मोहम्मद रहीम खान का हार पहनाकर स्वागत किया। डॉ आनन्द जैन ने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं तथा पुरुष बेहद उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करा रहे हैं।