वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश बियाणी का कोरोना के कारण निधन

Ayushi
Updated on:

कोरोना के कारण देश भर की कई पत्रकार दम तोड़ चुके हैं इंदौर में भी कई पत्रकार नहीं रहे अब एक दुखद खबर यह आई है कि प्रसिद्ध कारपोरेट पत्रकार प्रकाश बियाणी का कोरोना के कारण निधन हो गया है । उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था और कहा जा रहा था कि कोरोना के बाद उन्हें ब्लेक फंगस की भी परेशानी हो गई । प्रकाश जी कारपोरेट पत्रकार के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके थे उन्होंने दैनिक भास्कर सहित अनेक समाचार पत्रों में काम किया और कारपोरेट पत्रकारिता को एक नई ऊंचाई दी थी ।