कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं के लिए वरिष्ठ डॉक्टर दे रहे हैं निशुल्क सलाह

Mohit
Updated on:

कोरोना महामारी के बीच भी अनेक संस्थाएं समाज सेवा का कार्य कर रही हैं कोरोना बीमारी के बाद ठीक होने वाले मरीजों को जो समस्याएं आती है उनके निराकरण के लिए इंदौर की कई संस्थाएं कार्य कर रहे हैं इन संस्थाओं का संचालन वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है ।

परिवर्तन नामक संस्था द्वारा जरूरतमंदों को ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्हें भी स्वास्थ संबंधी समस्याओं के लिए सलाह लेना है वे इस संस्था से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं इस अभियान के सह भागी है मध्य प्रदेश विज्ञान सभा, बुंदेलखंड जीविका संगठन, आस इंदौर तथा सिलिकोसिस पीड़ित संघ ।

जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं वे इस प्रकार हैं
8982061663
9559698481
7225860609
9926621098
8720889418