इंडेक्स अस्पताल में वरिष्ठ भाजपा नेता देवराज सिंह परिहार ने लगवाया कोरोना टीका

Share on:

इंदौर। शहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी शहर के ख्यात इंडेक्स अस्पताल में लोगों द्वारा कोरोना टीका लगवाया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष देवराज सिंह परिहार ने कोरोना टीका लगवाया। उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौहान, सेवा सहकारी संस्था सिवनी के अध्यक्ष बच्चन सेठ, वरिष्ठ नागरिक अजीत सिंह दरबार, मंडल महामंत्री धनसिंह चौहान, सरदार सिंह तंवर के साथ ही अन्य नागरिकों ने भी कोरोना का टीका लगवाया।

टीका लगवाने के बाद देवराज सिंह परिहार ने कहा कि “मैं और मेरे साथ आने सभी वरिष्ठजन इंडेक्स अस्पताल के स्टाफ और यहां की सुविधाओं से संतुष्ट है। सही मायने में तो मुझे टीके लगने का एहसास भी नहीं हुआ। एक समय सभी में कोरोना के प्रति जरूर डर था लेकिन वैक्सीन ने हर एक को नया उत्साह दिया है।” उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि “सभी को बिना डरे कोरोना टीका लगवाना चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे वैक्सीनेशन बढ़ेगा वैसे-वैसे हम कोरोना से जंग जीतते जाएंगे। साथ ही अभी भी हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। यानी मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है।”

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने भी सोमवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाया। टीका लेने के बाद वे काफी प्रसन्न और सकारात्मक नजर आए। उन्होंने इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी लोगों से निवेदन किया कि अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं ताकि हम इस महामारी से अच्छे से लड़ पाए।

इंडेक्स कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने कहा कि “अभी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को टीका लग रहा है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में वैसे लोग जो ब्लड प्रेशर मधुमेह या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। यदि आप इन मापदंडों के अंतर्गत आते हैं तो निश्चिंत होकर इंडेक्स में टीका लगवा सकते हैं। यहां पर सभी सावधानियों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है।”

गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना को मात देने के लिए चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और रिसर्च सेंटर में वैक्सीनेशन जारी है। यहां लोग निश्चिंत होकर वैक्सीन का लाभ ले रहे हैं। सोमवार को टीकाकरण में शामिल हुए सभी वरिष्टजनों को इंडेक्स ग्रुप के वॉइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, नोडल अधिकारी डॉ सुधीर मौर्य, वैक्सीन की नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा, एडिशनल नोडल अधिकारी डॉ ममता सिंह और अन्य अधिकारीयों ने शुभकामनाएं दी।