इतना आसान है WhatsApp पर पैसे भेजना! जानें इसका तरीका

Ayushi
Published on:

सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को ही माना जाता है। लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगों का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। साथ ही लोग इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना प्रिफर करते है। अभी हाल ही में भारतीय यूज़र्स के लिए पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन ऐड किया है। जो अब देश भर में लाइव हो चुका है। हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वॉट्सऐप को ऑफिसियल अप्रूवल दे दिया है।

इससे लिए वॉट्सऐप Pay ने देश के 4 प्रमुख बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक (Axis Bank) को अपना पार्टनर बनाया है। आपको बता दे, लोग उसी तेजी से पैसा भेज पाएंगे जिस स्पीड से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे जाते हैं। इस फीचर का इंतजार वॉट्सऐप करीब 3 साल से कर रहा था जिसके बाद अब कंपनी ने इस फीचर को भारतीय यूज़र्स के लिए लाइव कर दिया है। ये पेमेंट्स की सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम और बाकी बैंक ऐप्स की तरह ही यूपीआई (UPI) पर काम करती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप इसमें रजिस्टर कर सकते है और पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।

आपको बता दे, जब यूजर पेमेंट के लिए रजिस्टर करेंगे तो वॉट्सऐप एक फ्रेश UPI आईडी क्रिएट करेगा। इसे ऐप के पेमेंट्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। आप इसे ऐप के पेमेंट्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। अगर आप इस पर रजिस्टर नहीं है, तो भी उसे पैसा भेजा जा सकता है। बस इसके लिए आपको enter UPI ID के ऑप्शन पर जाना होगा। वहीं पैसे रिसिव करने वाले यूज़र की भीम, गूगल पे, फोन पे या दूसरी UPI आईडी दर्ज करके पैसा भेज सकते हैं।

ऐसे भेजे पैसा –

इसके लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति का चैट बॉक्स खोलें जिसे पैसे भेजना है। फिर आपको Attach पर टैप करना होगा और फिर Payment को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Continue के ऑप्शन को टैप करें और अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें। बता दे, उसके बाद फिर अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को दर्ज करें, एक्सपायरी डेट अंकित करें और दिए गए Done ऑप्शन पर टैप करें।

आपको इसमें UPI PIN सेट करें. ऐसा करते ही आपको एक OTP आएगा जो ऑटोमैटिक सब्मिट हो जाएगा। अगर OTP अपने आप नहीं भरे तो SMS पर आया OTP मैनुअली फिल कर दें। फिर एक UPI पिन जेनरेट करना होगा। इसे दिए गए ‘Set UPI Pin’ ऑप्शन के नीचे जेनरेट करें। जब UPI सेटअप पूरा हो जाए तो जिसे पैसे भेजने हैं, उस यूज़र की चैट ओपेन करें। उसके बाद Attach बटन को टैप करें और जितना पैसा भेजना है, उतना पैसा भेज दें।