सेवालाल महाराज की 285वीं जयंती पर हुई संगोष्ठी

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : प्रवासी समुदाय घुमंतू कार्य इंदौर विभाग द्वारा संत श्री सेवालाल महाराज की 285वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाईकोर्ट एडवोकेट हितेश शर्मा और गिरधारी राठौड़ शामिल हुए। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इंदौर विभाग के सह कार्यवाहक पवन तिवारी ने सेवालाल महाराज के विचारों को व्यक्त किया।

उन्होंने संत सेवालाल के आदिवासियों, वनवासियों और खानाबदोश जनजातियों के लिए दिए योगदान के बारे में बताया। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी और शहर के नागरिक उपस्थित रहे।