सेल्फी बनी मौत का कारण, पोज़ करते समय दबा बंदूक का ट्रिगर

Share on:

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सेल्फी लेना ही जान के लिए खतरा बन गया। यहां एक नवविवाहित महिला के लिए सेल्फी मौत का कारण बन गई। दरअसल, बंदूक के साथ सेल्फी लेते हुए महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं ससुरालवालों का कहना है कि पति-पत्नी बंदूक के साथ फोटो ले रहे थे, तभी अचानक बंदूक से गोली चली और महिला के गले में जा लगी। जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी आकाश चौधरी की शादी 13 मई को माधौगंज के मुहल्ला अन्नपूर्णा नगर निवासी राजेश गुप्ता टुल्ली की बेटी राधिका के साथ शादी हुई थी। राधिका के पिता ने इस घटना पर शंका जाहिर की है। राधिका के पिता का आरोप है कि दहेज़ के लिए ससुरालवालों ने बेटी की हत्या कर दी है। ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज़ में दो लाख रुपये मांगे थे। राधिका के पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने इसके पति, जेठ और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर आकाश का कहना है कि, घर पहुंचने के बाद वह और पत्नी ने दोनों साथ में बंदूक संग सेल्फी ली, तभी अचानक गोली चल गई, जो राधिका के गले में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर वह दंग रह गया। गोली की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में वह लोग राधिका को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि, पुलिस को घटना स्थल से एक मोबाइल भी जमीन पर पड़ा मिला। जिसमें सेल्फी लेते समय की कई फोटो मिले हैं। साथ ही कोतवाल ने बताया कि मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।